SIHFW ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती की निरस्त, अब आगे क्या ?
SIHFW राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान राजस्थान राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक स्वायत्त प्रशिक्षण और अनुसंधान संगठन है। संस्थान की स्थापना 19 अप्रैल 1995 को हुई थी। संस्थान मानव संसाधन के विकास और स्वास्थ्य अनुसंधान के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। यह एचएफडब्ल्यूटीसी की क्षमता बढ़ाने, एएनएम प्रशिक्षण केंद्रों की क्षमता बढ़ाने, प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण (टीओटी) के माध्यम से प्रशिक्षकों के विकास, राज्य सरकार के चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के विकास पर केंद्रित है।
SIHFW state institute of health and family welfare is an autonomous training and research organization in the Health Sector of the Rajasthan State. The institute was established on 19 April 1995. The institute is committed to improve health care through development of Human resource, and Health research. It focuses on enhancing the capacity of HFWTC, enhancing capacity of ANM training centers, development of trainers through training of trainers (TOT), development of Medical, Health and Family welfare of the state Government.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के लिए राज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, (SIHFW) जयपुर द्वारा कुल 1289 नर्सिंग ऑफिसर के पद हेतु विज्ञप्ति जारी की गयी थी जिसमे 1250 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए एवं 39 पद सहरिया वर्ग के लिए आरक्षित थे । यह विज्ञप्ति दिनांक 16.11.2023 को जारी की गयी थी । इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 23.12.2022 थी जिसे क्रमशः 07.01.2023, 17.01.2023, 31.01.2023, 15.02.2023 एवं 02.03.2023 के क्रम मे बढ़ाया गया था । इस विज्ञप्ति को दिनांक 20.04.2023 को निरस्त कर दिया गया है
फिलहाल ये भर्ती प्रक्रिया रद्द हो चुकी है, अब आगे देखना ये रहेगा कि सरकार इस भर्ती को दुबारा प्रक्रिया मे कब लाती है या फिर ये भर्तियाँ हमेशा के लिए रद्द कर देती है । पर फिलहाल इस खबर से नर्सिंग ऑफिसर पद पर भर्ती की उम्मीद लगाए बैठे अभ्यर्थियों को निराश अवश्य हुई है ।
No comments:
Post a Comment